ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना आई सामने

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना आई सामने

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवला गांव निवासी ब्रह्मजीत (50) का अपहरण कर बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद शव को खोदना खुर्द गांव में फेंककर फरार हो गए।

ब्रह्मजीत का पैसों को लेकर एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। तीन दिन पूर्व आरोपी ब्रह्मजीत बिना बताए घर से निकले थे। जब फुटेज की जांच कराई तो पता चला है कि वह दो युवकों के साथ एक बाइक पर सवार होकर जाते दिख रहे हैं। रविवार को खोदना खुर्द गांव के समीप उनका शव झाड़ियों में मिला।

परिजन ने एक नाई पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।