एक्सप्रेसवे पर सुलतानपुर के सामने......
Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर गांव के पास बने बने अंडरपास को चौड़ा किया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर-96 और एडवंट अंडरपास के बीच बने सिंगल लेन के अंडरपास को दो लेन का बनाने के निर्देश दिए। सोमवार को सीईओ वर्क सर्किल-9 के क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान अंडरपास के पास पहुंचे थे। इसके तैयार होने से आसपास के सेक्टरों व गांवों के लोगों को एक्सप्रेसवे के नीचे से आवागमन में सुविधा होगी।
अब वर्क सर्किल की ओर से इसका एस्टिमेट तैयार कर कार्ययोजना वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पेश की जाएगी। जिसके बाद इसका टेंडर निकाला जाएगा। इसके अलावा सीईओ ने एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क के सौंदर्यीकरण और आवश्यकता के अनुसार सिविल के कार्य कराने के निर्देश दिए गए। एनजीटी के सवाल उठाने के बावजूद कई स्थानों पर इंटरलाॅकिंग टाइल्स ठीक नहीं हुए हैं। उनको ठीक कराने को कहा गया। सीईओ ने सेक्टर-166-167 के बीच की सड़क के निर्माण कार्य को तय समय में पूरा कराने का आदेश दिया है। साथ ही सेक्टर-164 में चल रहे सड़क और नालियों के काम को जल्द पूरा कराने को कहा गया।
नए सेक्टरों के विकास कार्य के क्रम में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी सड़क के लिए जमीन की उपलब्धता तलाशने के निर्देश दिए गए। छपरौली बांगर से दल्लुपुरा एवं उससे आगे जाने वाली मुख्य सड़क पर यातायात के अत्यधिक घनत्व को देखते हुए सड़क का सर्वे कराते हुए सड़क को जमीन की उपलब्धता के आधार पर चौड़ीकरण के आदेश दिए गए। एडवंट अंडरपास के सामने पड़े मिट्टी के ढेर को हटाते हुए स्थल को समतल कर सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सीईओ ने पेंटिंग कराने, नालों के कचरे की सफाई, नालों में उगी झाड़ियों की सफाई समेत कई अन्य निर्देश भी दिए।