अब डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक जाएगी एक्वा मेट्रो

अब डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक जाएगी एक्वा मेट्रो

Greater Noida: एक्वा मेट्रो की मौजूदा लाइन को डिपो स्टेशन से 2.6 किलोमीटर आगे बोड़ाकी तक बढ़ाने की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब यह डीपीआर भारत सरकार को भेजी जाएगी। मेट्रो रूट के इस विस्तार पर करीब 416 करोड़ 34 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसमें 2 नए मेट्रो स्टेशन जुनपत गांव और बोड़ाकी बनेंगे। डिपो स्टेशन पहले से ही मौजूद है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनना है। यहां पर रेल, मेट्रो, अंतरराज्यीय बस अड्डा और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं विकसित होनी है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का आखिरी स्टेशन डिपो है। यहां से बोड़ाकी तक मेट्रो का विस्तार होना है। डीपीआर तैयार कर एनएमआरसी ने पहले नोएडा, ग्रेनो अथॉरिटी से मंजूरी ली थी। यह रूट भी एलिवेटेड होगा।

शुरुआत में चार कोच वाली मेट्रो चलाई जाएगी। बाद में जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाया जा सकता है। इस रूट के बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासी मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब से सीधे जुड़ जाएंगे। 416 करोड़ 34 लाख रुपये के इस प्रोजेक्ट में 20 प्रतिशत भारत सरकार, 20 प्रतिशत यूपी सरकार देगी। बाकी 60 प्रतिशत अनुदान या ऋण लेकर एनएमआरसी इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा। बोड़ाकी के विकास के लिए यूपी सरकार की यह मंजूरी अहम मानी जा रही है।

डिपो से बोड़ाकी तक एक्वा मेट्रो लाइन के विस्तार की डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद अब एनएमआरसी की दो डीपीआर शासन में पेडिंग में हैं। इसमें सबसे अहम रूट ग्रेनो वेस्ट मेट्रो का है। इस रूट में बदलाव कर नई डीपीआर एनएमआरसी ने सेक्टर-51 से ब्लू लाइन के सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन को जोड़ते हुए भेजी है। वहीं, सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन रूट की डीपीआर भी यूपी कैबिनेट से मंजूरी के इंतजार में शासन में पहुंची हुई है।