आम्रपाली बिल्डर के एमडी समेत दो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

आम्रपाली बिल्डर के एमडी समेत दो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Greater Noida: आम्रपाली बिल्डर और इन्वेस्टर क्लीनिक के निदेशक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-126 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने एक फ्लैट देने के नाम पर 62 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-126 में आम्रपाली बिल्डर के एमडी अनिल शर्मा व इनवेस्टर क्लीनिक के एमडी हनी कात्याल के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है।

कविनगर के रहने वाले सेवानिवृत अधिकारी शिव शंकर राठौड़ ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि वर्ष 2015 में उसकी मुलाकात इन्वेस्टर क्लिनिक इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हनी कात्याल से हुई थी। हनी कात्याल ने बताया कि वह रियल एस्टेट का काम करता है और पैसे निवेश कराकर फ्लैट आदि की बुकिंग कराता है। हनी ने पीड़ित से बताया कि आम्रपाली लेजर वैली प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार शर्मा सेवानिवृत अधिकारियोंं के लिए एक अलग से सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में बना रहे हैं, जिसका नाम आम्रपाली आवास योजना रखा गया है।

यह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पूर्ण रूप से अप्रूव्ड है। शिकायतकर्ता को बेटी के लिए फ्लैट चाहिए था। इसके बाद उन्हें अपार्टमेंट का मॉडल दिखाते हुए बताया था कि प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत है। तय समय पर अपार्टमेंट पर भौतिक कब्जा दे दिया जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि दोनों लोगों ने झांसे में लेकर उनसे वहां पर फ्लैट बुक करवाया। इसके लिए चेक के माध्यम से 62 लाख रुपये का भुगतान किया गया। रकम लेने के बाद अब तक न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस किया गया। इस मामले में पीड़ित ने पहले पुलिस से शिकायत की, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई, तब उन्होंने कोर्ट में अर्जी में दी। अब कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज किया गया है।