यीडा प्लॉट योजना 2024 का ड्रा अक्टूबर में इस तारीख को होगा, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन

यीडा प्लॉट योजना 2024 का ड्रा अक्टूबर में इस तारीख को होगा, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन

Noida: उत्तर प्रदेश की यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 361 आवासीय प्लॉट की योजना पांच जुलाई को निकाली थी। इस यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना में दो लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया। लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों की सूची तीन अक्टूबर को यमुना प्राधिकरण ने पोर्टल पर जारी कर दी है। अब इन 361 लोगों की किस्मत 10 अक्टूबर को ड्रॉ के जरिये निकलने वाली है।

इस आवासीय प्लॉट योजना में सिर्फ एक परसेंट आवेदक ही ड्रॉ वाली जगह पर उपस्थित रहेंगे। बाकी बचे शेष आवेदक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ही ड्रॉ प्रक्रिया का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। इसका कारण प्राधिकरण की ओर से आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए केवल एक प्रतिशत आवेदकों को ही ड्रॉ वाली जगह पर मौजूद रहने के लिए अनुमति दी गई है। इन सभी आवेदकों की सूची यमुना प्राधिकरण की ओर से पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 361 आवासीय प्लॉट योजना के आवंटन के लिए 10 अक्टूबर को ड्रॉ के जरिये प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। प्लॉटों का आवंटन आवेदकों के नाम की पर्ची निकालकर किया जायेगा।

यमुना प्राधिकरण की ओर से निकाली गई 361 आवासीय प्लॉट के सापेक्ष 2,02,822 आवेदन मिले थे। इसमें जिन आवेदकों का ड्रॉ के जरिये किस्मत खुलेगी, उनके लिए यमुना प्राधिकरण ने एक मुश्त भुगतान की सुविधा भी मुहैया कराई है। इसके अलावा पचास प्रतिशत राशि एक मुश्त और शेष किस्त में, तीस प्रतिशत राशि एक मुश्त और सत्तर प्रतिशत किस्त में देने का विकल्प चुनने वाले आवेदक भी शामिल हैं।

अंतिम रूप से ड्रॉ प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों की सूची यमुना प्राधिकरण की ओर से तीन अक्टूबर को अपने पोर्टल पर जारी कर दी गई है। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए इस बार ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रॉ कराने का फैसला किया गया है। इसके बावजूद केवल एक प्रतिशत 1,877 आवेदकों को ही ड्रॉ में शामिल होने की अनुमति दी गई है। इन आवेदकों की मौजूदगी में उनके नाम की पर्ची निकाली जाएगी।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी और ड्रॉ प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण एक प्रतिशत को ही ड्रॉ वाली जगह पर आने की अनुमति दी गई है। ज्यादा संख्या में आवेदकों के आने से अव्यवस्था हो सकती है, जो आवेदक ड्रॉ वाली जगह पर नहीं आ सकेंगे, उन आवेदकों की सहूलियत और निष्पक्ष ड्रॉ प्रक्रिया को देखते हुए लाइव प्रसारण की भी सुविधा मुहैया कराई गयी है।

वो लोग यूट्यूब, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ड्रॉ प्रकिया का सजीव प्रसारण देख सकेंगे। सभी श्रेणी के ड्रॉ प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।