नोएडा में क्राइम की न्यूज, कहां गायब हुई किशोरियां, किसको ठगा

Noida: हाईटेक शहर नोएडा में अपराधिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। नोएडा में साइबर फ्रॉड, प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी, वाहनों की चोरी व अन्य अपराधिक घटनाएं हर रोज हो रही हैं। इस खबर में हम आपको नोएडा में अपराध से जुड़ी कुछ खास खबरें बता रहे हैं।
गौतमबुद्घनगर जिले के अलग-अलग स्थानों से दो किशोरियां लापता हो गई। किशोरियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।
बिसरख गांव में किराए पर रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 2 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ भतीजे के लिए लडक़ी देखने के लिए मध्य प्रदेश गया था। उसकी (16 वर्षीय) बेटी घर पर अकेली थी। 4 फरवरी को उसकी बेटी को मनीष नामक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया। जानकारी मिलने पर उसने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।
वहीं थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 में रहने वाली एक किशोरी घर से बिना बताए चली गई। किशोरी के मामा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-12 में रहने वाले विनोद (काल्पनिक नाम) ने बताया कि 6 फरवरी को उसकी (14 वर्षीय) भांजी घर से बिना बताए चली गई। उसने अपने भांजी के काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और किशोरियों की तलाश की जा रही है।
थाना बीटा-2 में एक युवती ने ऑटो चालक के खिलाफ अभद्रता करने तथा सामान झपटने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी में रहने वाली विनीता काल्पनिक नाम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने 1 फरवरी की रात्रि को परी चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 से घर आने के लिए ऑटो लिया था। ऑटो चालक ने परी चौक पुलिस बूथ के पास से एक और आदमी को ऑटो में बैठा लिया। चुहरपुर अंडरपास से चालक ने ऑटो को गलत दिशा में मोड़ दिया। उसने जब इसका विरोध किया तो ऑटो चालक ने बताया कि उसे मुर्शदपुर स्थित सीएनजी पंप से सीएनजी भरवानी है। उसने जब ऑटो रोकने को कहा तो चालक ने ऑटो नहीं रोका और सुनसान रास्ते पर ऑटो खड़ा कर उसका सामान छीनने का प्रयास किया।छीनाझपटी के दौरान उसके पैर में चोट लग गई और वह मदद के लिए शोर मचाते हुए वहां से भाग निकली। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ऑटो नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से चोरों ने दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
मामूरा गांव में किराए पर रहने वाले अश्वनी कुमार प्रजापति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 24 नवंबर की सुबह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिडक़ी से हाथ डालकर उसके कमरे का दरवाजा खोला और कमरे में रखें दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। चोरी की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी।
पीडि़त के मुताबिक मामूरा के पंछी साइबर कैफे बिल्डिंग में चोरी की घटनाएं आम हो गई है। आए दिन चोर यहां से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।