बंद मकानों में ताला तोड़कर करता था चोरी, STF ने 3 साल से फरारी काट रहे 50 हजार के इनामी को किया अरेस्ट

बंद मकानों में ताला तोड़कर करता था चोरी, STF ने 3 साल से फरारी काट रहे 50 हजार के इनामी को किया अरेस्ट

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा एसटीएफ यूनिट ने 3 साल से गैंगस्टर एक्ट में फरारी काट रहा पचास हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा के अगुवाई में गठित टीम ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले के उमर को ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव से दबोचा गया है। गिरफ्तार आरोपी उमर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़े मकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना की वारदात को अंजाम दिया करता था। शातिर पर मादक पदार्थ तस्करी समेत बारह मामले दर्ज है। उसके पास से खुद का एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और दो एटीएम कार्ड बरामद हुआ है।

नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा पचास हजार रुपये का इनामी उमर ग्रेटर नोएडा के जलपुरा हल्दोनी डूब क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी करके उसे जलपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी उमर ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 35 साल है और अनपढ़ है। वह मूलरूप से जनपद उत्तर दिनापुर, पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है।

वर्ष 2011 से वह दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में आकर सिलाई करने का काम करने लगा था। वर्ष 2016 में इसकी मुलाकात पश्चिमी बंगाल निवासी राजा, बिहार निवासी अफरोज एंव शब्बीर से सेक्टर-15 नयाबांस, नोएडा में हुई थी। तभी से हम चारों लोग मिलकर बन्द पड़े मकानों को चिन्हित करके उनके ताले तोड़कर मकानों में चोरी करते थे।

 

एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उमर को वर्ष 2016 में थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने चोरी की घटना में जेल भेजा था। दो महीने जेल में रहने के बाद जेल से छूटने पर पुनः चोरी की घटनाएँ करने लगा। इसके बाद आरोपी उमर को ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने वर्ष 2017 में चोरी के आरोप में जेल भेजा था और वह लगभग एक माह तक जेल में रहा था। जेल से छूटने के बाद पुनः आरोपी उमर को चोरी के आरोप में थाना कोतवाली, गाजियाबाद की पुलिस ने वर्ष 2019 में जेल भेजा था।

उल्लेखनीय है, कि कोविड महामारी के कारण 9 अप्रैल 2020 को आरोपी उमर को पैरोल पर छोड़ा गया था। परन्तु पैरोल अवधि समाप्त होने के पश्चात वह पुनः वापस जेल नहीं गया और पैरोल को जम्प कर फरार हो गया था। तभी से फरार चल रहा था। आरोपी उमर के खिलाफ वर्ष 2020 में थाना कोतवाली, जनपद गाजियाबाद पर धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज हुआ था और इसी केस में आरोपी उमर की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद के स्तर से पचास हजार रुपये का इनाम घोषित हो रखा था।

एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उमर पर दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बारह मामले दर्ज हैं। आरोपी को थाना कोतवाली, गाजियाबाद में दर्ज धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के केस में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस की ओर से की जा रही है।