नोएडा में बारिश से 50 सेक्टरों में 10 घंटे से अधिक कटौती

नोएडा में बारिश से 50 सेक्टरों में 10 घंटे से अधिक कटौती

Noida: बारिश के चलते शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बिगाड़ दी। बुधवार आधीरात के बाद गुरुवार को सबेरे तक आपूर्ति को पटरी पर लाने के लिए बिजलीकर्मी जुटे रहे। आंधी-पानी के चलते सेक्टर-104 में 11 केवी लाइन का जर्जर पोल गिर गया। गनीमत थी कि भोर में जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लाइट नहीं थी। शहर में इसी तरह अलग-अलग 10 जगहों पर खंभों के टेढ़े होने व तार टूटने से बिजली आपूर्ति घंटों तक प्रभावित रही। 40 से ज्यादा सेक्टरों में आपूर्ति तो बिजलीकर्मियों ने दोपहर में बहाल कर दिया, लेकिन बाकी जगह आपूर्ति शाम को हुई।

बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सबेरे से लगातार आपूर्ति ठप होने से परेशान उपभोक्ताओं की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती रही। सेक्टर-73 में महादेव अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतबीर यादव ने बताया कि बारिश के चलते सोसायटी में फ्लक्चुएशन की समस्या रही। इससे बार-बार कटौती हुई। इससे लोगों के घरों की पानी की टंकियां नहीं भर पाई। 6 घंटे से ज्यादा समय तक कटौती रही।

यही हाल सेवेन एक्स में मौजूद 7 सेक्टरों में रहा। बारिश के कारण सेक्टर 31, 51, 53, 56, 57, 59, 62, 68, 70, 77, 78, 79, 80, 91, 94, 96, 99, 102, 103, 105, 106, 107, 110, 111, 119, 120, 121, 122 में गुरुवार को दोपहर तक आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर राजीव मोहन ने कहा कि आंधी-पानी के कारण 33 केवी के 11 लाइनें प्रभावित हुई, उसको दोपहर तक मरम्मत करके आपूर्ति सामान्य कर दिया गया।

11 केवी की आपूर्ति जहां मौसम के कारण प्रभावित हुई उसको ठीक करने का काम शाम पांच बजे तक पूरा करने के साथ आपूर्ति बहाल किया गया। कटौती की शिकायत मिली उसको ठीक करने का काम किया गया। सेक्टर 104 में केवी लाइन की आपूर्ति के साथ खंभा गिरने के बाद उस लाइन को अलग करने के साथ बाकी इलाकों में आपूर्ति सामान्य कर दिया गया। एक्जीक्युटिव इंजीनियर शशांक शेखर ने बताया कि 11 केवी के जर्जर लाइन को अलग करके बाकी सेक्टरों में आपूर्ति सामान्य कर दिया गया है।