कूलर बनाने वाली कंपनी ने कई करोड़ की GST चोरी

कूलर बनाने वाली कंपनी ने कई करोड़ की GST चोरी

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में गोविंदपुरी स्थित सागर कूलर एंड सेफ इंडस्ट्रीज पर छापेमारी के दौरान कई करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल जांच के चलते अभी तक कुल राशि स्पष्ट नहीं हो सकी है। कारोबारी ने स्वयं 20 लाख रुपये की जीएसटी जमा की है। जांच के दौरान कंपनी के कई अघोषित गोदाम मिले हैं। गोदाम को सीज करते हुए उनमें रखे सामान की बिक्री पर पेनल्टी जमा होने तक रोक लगा दी गई है। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद कारोबारी सहित अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप का माहौल है।

बता दें कि बुधवार को जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा के डिप्टी कमिश्नर रेंती देव सिंह के नेतृत्व में 25 सदस्यीय दल ने गोविंदपुरी स्थित सागर कूलर एंड सेफ इंडस्ट्रीज पर छापा मारा था। देर शाम तक कंपनी के शोरूम और गोदामों में जांच चली थी। अकाउंट संबंधित फाइलों के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज टीम ने अपने कब्जे में ले लिए थे। बताया जाता है कि कारोबारी ने विभिन्न हथकंडे अपनाते हुए कार्रवाई को बाधित करने का प्रयास किया लेकिन टीम इसके लिए पहले से तैयार थी। इसके चलते जांच बाधित नहीं हो सकी।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मुख्यमंत्री और कमिश्नर से भी शिकायत की गई थी। इसके आधार पर छापा मारकर कार्रवाई की जा रही है। शिकायत में बताया गया था कि कंपनी के कई गोदाम जीएसटी में अघोषित हैं। कारोबारी छापेमारी के दौरान वृद्ध होने का बहाना करके बीमारी या अन्य परेशानी दिखाकर जांच को बाधित कर सकता है।

जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। पांच अघोषित गोदाम और एक फैक्ट्री मिली है। कारोबारी द्वारा जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था। फिलहाल व्यापारी ने जांच के समय ही 20 लाख रुपये जमा किए हैं। दस्तावेजों की जांच चल रही है। कई करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ में आने का अनुमान है।