नाबालिग चला रहे थे वाहन, नोएडा पुलिस ने 7 वाहन किए सीज

नाबालिग चला रहे थे वाहन, नोएडा पुलिस ने 7 वाहन किए सीज

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में नए वाहन कानून को लेकर नोएडा पुलिस सख्ती बरत रही है। दरअसल नोएडा पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने पर 7 वाहनों को सीज कर लिया है। इसी के साथ पांच के खिलाफ नियम तोड़ने पर मुकदमा दर्ज है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पीआरओ ने बताया कि इन दोनों विभिन्न स्थानों पर नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कागजात पूरे ना होने पर वाहन सीज करने तथा वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-51 केंद्रीय विहार गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक बाइक को नाबालिग चला रहा था। पुलिस टीम ने परिजनों को बुलाकर नाबालिक को उनके सुपुर्द कर स्कूटी को सीज कर दिया। नाबालिक को वाहन देने पर एमवी एक्ट के तहत वाहन स्वामी व अभिभावक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के मयूर स्कूल गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान यातायात सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने एक कार को जांच के लिए रोका। जांच में पता चला कि कार को नाबालिग किशोर चल रहा था। आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि के अनुसार किशोर की उम्र 18 वर्ष से कम थी। यातायात पुलिस उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कार को सीज कर वाहन स्वामी सुंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा अन्य थानों में भी नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर गौतम बुध नगर कमिश्नरेट द्वारा कार्रवाई की गई है।