नोएडा में घर के गटर की सफाई करने के दौरान 2 लोगों की मौत

Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में सीवर की सफाई करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-26 में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में सीवर की सफाई करने उतरे दो कर्मियों की मौत हो गयी। यह घटना नोएडा के एक रिहाइशी सेक्टर में बने कोठी के गटर की सफाई करने के दौरान हुई है। बताया गया है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-20 एरिया के सेक्टर-26 के ए ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति ने शुक्रवार शाम घर में दो प्राइवेट सफाईकर्मी बुलाये थे। बताया जा रहा है कि सीवर की सफाई करने के दौरान वे दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर, बेहोश हुए दोनों सफाईकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी नोएडा विद्या सागर से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-20 एरिया के सेक्टर-26 के ए ब्लॉक के घर की गटर की सफाई करने के लिए दो कर्मी उतरे थे। पुलिस ने दोनों की पहचान नूनी मंडल निवासी सेक्टर-9 की झुग्गी, थाना फेस-1 और तपन मंडल निवासी सेक्टर-9 थाना फेस-1 के रूप में की है। ये दोनों गटर से निकली जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। सेफ्टी टैंक की सफाई करते हुए मृत्यु हो गई है। पुलिस की ओर से पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।