गौतम बुद्ध नगर की बेटी बनी देशबंधु कॉलेज में उपाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा की बेटी ने दिल्ली मे गाड़ा झंडा
गुर्जर समाज में खुशी की लहर
गौतम बुध नगर की प्रणवी ने जिले का नाम रोशन कर दिया प्रणवी ने दिल्ली के देशबंधु कॉलेज से उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है प्रणवी मूल रूप से जिले के मिल्क लच्छी गांव की रहने वाली है प्रणवी ने दसवीं की पढ़ाई केआर मंगलम स्कूल गाजियाबाद और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के करावल नगर से पूर्ण की उसके बाद प्रणवी दिल्ली के देशबंधु कॉलेज में दाखिला लिया और प्रणवी पॉलिटिकल साइंस की द्वितीय वर्ष की छात्र है
विरासत में मिली राजनीति
प्रणवी के पारिवारिक चाचा कर्मवीर सिंह नागर प्रमुख ने बताया है की प्रणवी के परदादा जयपाल सिंह सरपंच थे और ताऊ सुखबीर सिंह और उनकी पत्नी भी ग्राम प्रधान रह चुकी है प्रणवी के चाचा डॉ महेंद्र नागर गाजियाबाद में हॉस्पिटल चलाते है और गौतमबुद्धनगर नगर से कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके है