मारपीट कर रहे युवकों को रोकना वकील को पड़ गया भारी
Noida: के सेक्टर-99 की एक सोसाइटी में गार्ड के साथ मारपीट कर रहे युवकों को रोकने पर युवक गार्ड को छोड़कर वकील पर बरस पड़े और मारपीट कर दी। सोसायटी वासियों को आता देखकर आरोपी अपनी बाइक को छोडक़र मौके से फरार हो गए। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे।
नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर में रहने वाले अधिवक्ता दीपक त्यागी ने थाना सेक्टर-39 में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की रात उन्हें घर के नीचे कुछ लोगों के झगडऩे की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वह नीचे पहुंचे तो उन्हें सोसाइटी में कारों की सफाई करने वाला राहुल अपने दो साथियों के साथ गार्ड से मारपीट करता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने जब राहुल को मारपीट करने से टोका तो उसने लोहे की रोड से उन पर वार कर दिया।
इस दौरान दोनों युवक राहुल को मारने के लिए उकसा रहे थे। दीपक त्यागी के मुताबिक राहुल व उसके साथी शराब के नशे में थे। सोसाइटीवासियों को आता देखकर तीनों आरोपी अपनी बाइक को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। सोसायटी के एंट्री गेट पर जब पड़ताल की गई तो पता चला कि तीनों आरोपी बिना एंट्री किये सोसायटी में दाखिल हुए थे।
नोएडा के कुलेसरा गांव में रहने वाले एक युवक ने शराब के नशे में पड़ोसी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपी के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मूल रूप से ग्राम अहरौली बुलंदशहर निवासी विष्णु कुमार अपने परिवार के साथ कुलेसरा गांव में लीले गुर्जर के मकान में किराये पर रह रहे हैं। विष्णु कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 20 जनवरी को उसके साथ ससुर और ममेरे ससुर वीरेंद्र कमरे में बैठे हुए थे।
इस दौरान पड़ोस में रहने वाला दीपक उर्फ तालिब उनके कमरे पर आया और गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने जब इस बात का विरोध किया तो दीपक उर्फ तालिब ने उनके मामा ससुर वीरेंद्र के गले पर चाकू मार दिया। इस दौरान उनकी सास कमल अपने भाई को बचाने के लिए आई तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए इसके बाद दीपक उर्फ तालीब जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।