नोएडा में नए कानून के तहत सूरजपुर में दर्ज हुई पहली एफआईआर
Noida: आज से देश भर में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। इन तीन नए कानूनों के तहत उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी पहला मामला दर्ज हो गया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) लागू होने के बाद जनपद गौतमबुधनगर में इस कानून के तहत पहला मुकदमा थाना सूरजपुर में दर्ज हुआ है। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगाकर शातिर अपराधियों की जमानत कराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय के बाहर से पुलिस ने वरुण शर्मा, एजाज, इस्माइल, बीरबल तथा नरेश चंद्र को गिरफ्तार किया है। इनके तीन साथी अभी फरार हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपराधियों की जमानत कराते हैं।
आरोपी अब तक कई अपराधियों की जमानत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करा चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नए कानून की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।