बढ़ती गर्मी को देखते हुए नोएडा स्कूल प्रशासन ने उठाया ये कदम

बढ़ती गर्मी को देखते हुए नोएडा स्कूल प्रशासन ने उठाया ये कदम

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल बढ़ती गर्मी को देखते हुए नोएडा के स्कूलों पर ताले लगा दिए गए है। उत्तर प्रदेश में गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार छुट्टी के आदेश दिए है। परिषदीय स्कूलों में आज (20 मई) से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखे जाएंगे। पिछले एक हफ्ते से पूरे उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है। इस कारण स्कूल प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

मौसम विभाग की मानें तो, नोएडा में आज (20 मई) को तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रखा गया है। अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक जिले में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी और आधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जाने वाला है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश के तहत समस्त बोर्ड मसलन सीबीएसई/आईसीएसई/आई.बी/यूपी बोर्ड व अन्य द्वारा संचालित जूनियर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा-8 तक बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अभिभावकों के अवकाश की जानकारी नहीं मिल पाई जिसके चलते आज सुबह सभी स्कूलों में छात्र स्कूल पहुंच गए। वहां पहुंचने पर अवकाश की जानकारी मिली तथा छात्र बैरंग घर लौटे। कई अभिभावकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लेटलतीफी के कारण उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा अवकाश की जानकारी नहीं मिल पायी जिसके कारण छात्रों को परेशान होना पड़ा। बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अवकाश की सूचना 17 मई को तैयार हो गई थी, लेकिन 19 मई को रात में स्कूलों में आदेश भेजे गए। प्रशासन की लापरवाही के कारण अभिभावकों में काफी रोष है।

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गर्मी की लहर जारी है। मध्य भारत और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की अशांका जताई जा रही है। उत्तर पश्चिम भारत में दो दिनों के बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने वाला है। इसके अलावा हरियाण, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों के साथ-साथ उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्से हीट वेव से प्रभावित होने के अनुमान है।