नोएडा कबड्डी लीग नवंबर में होगी शुरू, 8 टीमें भिड़ेंगी ग्रेटर नोएडा में

नोएडा कबड्डी लीग का ऐलान, नवंबर 2025 में होगा आयोजन, 8 टीमें लेंगी हिस्सा
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 24 जुलाई 2025
नोएडा और उत्तर प्रदेश के युवाओं को कबड्डी में नया मंच देने और इस पारंपरिक खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से नोएडा कबड्डी लीग (NKL) की घोषणा की गई। इस लीग का आयोजन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है और यह 15 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में आयोजित होगी।
यह पहली बार होगा जब ज़िला स्तर पर फ्रेंचाइज़ी मॉडल में कबड्डी लीग का आयोजन होगा, जिसमें 8 टीमें आपस में भिड़ेंगी और कुल 31 हाई इंटेंसिटी मैच खेले जाएंगे।
गौतम बुद्ध नगर जिला कबड्डी संघ के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली इस लीग के लॉन्च कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र नागर, लीग डायरेक्टर मुकेश भाटी, मनीष भाटी, और दीपक भाटी मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री जितेन्द्र नागर ने कहा,
"नोएडा कबड्डी लीग का उद्देश्य है स्थानीय प्रतिभाओं को तराशना और कबड्डी को वह प्रोफेशनल मंच देना जिसकी वह हकदार है। हमारी कोशिश है कि स्थानीय खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकें।"
नोएडा कबड्डी लीग 2025 में हिस्सा लेने वाली 8 टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल रबूपुरा
जेवर जानबाज़
कसाना किंग्स
ग्रेटर नोएडा महाराजा
बिसरख बाहुबली
नोएडा किंगडम
दनकौर द्रोण
दादरी दबंग
इस लीग का आयोजन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है, जिसके संस्थापक रविंद्र भाटी भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे। लीग के सभी मैच देश-विदेश के 50 से अधिक देशों में लाइव प्रसारित किए जाएंगे और भारत के प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स एवं नेशनल टेलीविजन पर भी स्ट्रीम होंगे।
नोएडा कबड्डी लीग से न सिर्फ खिलाड़ियों को मंच मिलेगा, बल्कि जिले में खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा मिलेगी।