मोमोज खाने की बात पर दो गुटों में हुई झड़प
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में मोमोज खाने को लेकर युवाओं के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते छात्रों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत एक मार्केट में बुधवार की रात युवाओं के दो गुटों में झड़प हो गयी। दुकानदार से पहले मोमोज लेने की बात को लेकर कहासुनी हुई। मामूली विवाद आगे बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गयी।
दोनों पक्षों की ओर से भयंकर लात-घूंसों चले। छात्रों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना की वीडियो बना लिया। जो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी के है। जांच और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में बताया कि मोमोज खाने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया था। इसमें थाना बीटा-2 पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।