विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने चार लोगों से ठगे

विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने चार लोगों से  ठगे

Delhi NCR: थाना क्षेत्र के वैशाली में लोगों को सउदी अरब, कुवैत और अजरबैजान में भेजकर नौकरी दिलाने के बहाने चार लोगों से एक लाख 86 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि शातिरों ने लोगों को जाल में फंसाकर उनसे कई बार में वसूली की। फिर लोगों को ऑफिस बुलाकर फर्जी वीजा, टिकट, ऑफर लेटर व अन्य कागजात देकर भाग गए। कौशांबी थाने में धोखाधड़ी और अन्य धारा में मुकदमा हुआ है।

कानपुर के शास्त्री नगर में रहने वाले आकाश वालिया ने शिकायत दी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी दिलाकर लाखों रुपये कमाने के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने विज्ञापन के नंबर पर संपर्क किया। दो महीने पहले जब वह कौशांबी थानाक्षेत्र के वैशाली पहुंचे तो वहां ऑफिस बंद देखकर होश उड़ गए। उनका कहना है कि वैशाली सेक्टर-4 के एक शॉपिंग कॉम्लेक्स में शातिर ने ट्रैवल्स एजेंसी के नाम से ऑफिस बनाया हुआ था। वह सोशल मीडिया पर लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने जाल में फंसाता था। शुरुआत में वह आरोपी उस्मान खान की बातों में फंस गए। उसके बाद शेरू अहमद, अरुलेश कुमार पटेल व रोहित कुमार पटेल से भी नौकरी के लिए बात हुई। सभी आवेदकों ने बिना जांच-पड़ताल के नौकरी पाने के लिए अपनी पसंदीदा जगह बताई। उसके आधार पर शैक्षणिक योग्यता के कागजात समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आरोपी को ऑफिस में बातचीत फाइनल करके जमा करा दिए। अब उनका आरोप है कि शातिर ने सभी को पासपोर्ट, वीजा, टिकट और ऑफर लेटर भी फर्जी सौंप दिए। इसकी एवज में प्रत्येक आवेदक से 65 हजार रुपये वसूली की। आरोपी उस्मान कंसल्टेंसी व ट्रैवल एजेंसी के नाम से धोखाधड़ी का खेल खेल रहा था। वह लोगों को सऊदी अरब, कुवैत व अजरबैजान समेत कई देशों में नौकरी दिलाने का विज्ञापन भी सोशल मीडिया पर देता था। पीड़ित के मुताबिक, शातिर के ऑफिस में संपर्क करने पर कार्यालय में बुलाकर बताया कि एक व्यक्ति को विदेश भेजने के लिए मेडिकल जांच, वीजा व टिकट के रूप में 65-80 हजार रुपये खर्च होंगे। आरोपी ने पासपोर्ट की मूल प्रति ले ली और अलग-अलग देशों के टिकट व वीजा देकर इन्हें इंदिरागांधी एयरपोर्ट भेज दिया। यहां पहुंचने पर चला कि टिकट व वीजा फर्जी हैं।

अब उनका कहना है कि आरोपी अपना ऑफिस को बंद करके वहां से भाग गया। ऐसे में पीड़ितों ने कौशांबी पुलिस को धोखाधड़ी और अन्य धारा में मुकदमा कराया है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी