दिल्ली NCR में रविवार को होगी बड़ी किसान महापंचायत, हज़ारो किसानों के आने की उम्मीद
फरीदाबाद : रविवार को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मोहना गांव में किसानों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से उतार-चढ़ाव बनाने की मांग को लेकर महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में 10 हजार किसान शामिल होंगे। शुक्रवार को किसानों का धरना छठे दिन भी जारी था। इस दौरान, रविवार को किसान धरना स्थल पर होने वाली महापंचायत और जेवर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर काम को रोकने की रूप रेखा बनाई गई।
किसानों ने बताया कि वे रविवार को ही जेवर एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद करेंगे। धरना-प्रदर्शन: किसान-मजदूर संघर्ष समिति के तहत ग्रीन एक्सप्रेसवे धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी है। शुक्रवार को धरना प्रदर्शन को खजान सिंह जल्हाका ने संभाला। देवी सिंह लांबा ने भी मंच संचालन किया।
किसानों ने बताया कि 52 पाल खाप के पंचों के अलावा सर्व पाल खाप के नेताओं को भी इस महापंचायत में आमंत्रित किया गया है। किसानों ने बताया कि सरकार ने उनके क्षेत्र में लगभग 150 एकड़ जमीन अधिग्रहण की है और आज तक उन्हें कुछ भी नहीं मिला है। इस दौरान किसानों ने यह भी निर्णय लिया कि केजीपी एक्सप्रेसेवे (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसेवे) को पूरी तरह जाम कर देंगे यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं पूरा किया।
धरने में हिस्सा लेने वाले एक किसान बसंत ने कहा कि सरकार ने किसानों की जमीन अधिग्रहण कर ली है और आज हमारे विकास के लिए कोई रास्ता नहीं है। हर संभव उपाय सरकार को करना होगा।
वहीं, एक और किसान मास्टर देवी सिंह ने कहा कि किसानों का हक है कि ग्रीन एक्सप्रेसवे से उतार-चढ़ाव हो। यह उपाय नहीं मिलेगा, तो लड़ाई जारी रहेगी।
देवी सिंह लांबा, रिसाल, लखनपाल, कमल सिंह पल्ला, वीर सिंह थानेदार, प्रभू मास्टर, अखतर सरपंच अटेरना, बिशन सिंह, सुरेंद्र कुमार, मुकेश, ईश्वर नंबरदार, इंदर सरपंच, हुकम, इल्ली सरपंच, जोरमल, बिल्लू, प्रमोद, नरेश आदि उपस्थित थे।