छोटी दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और बढ़ा, जानें कितना है AQI

छोटी दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और बढ़ा, जानें कितना है AQI

DELHI-NCR: कल छोटी दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार की सुबह आनंद विहार में AQI 266 दर्ज किया गया है. वहीं आरके पुरम में 241, ITO पर 227 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसी प्रकार फरीदाबाद में एक्यूआई 166, गुरुग्राम में 172, गाजियाबाद में 179 और नोएडा में 170 दर्ज किया गया है. आज बड़ी दिवाली है, इसलिए संभावना है कि आज फिर प्रदूषण की स्थिति गहरा सकती है.

बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद कचरा जलाने के मामलों में कमी नहीं आ रही है.प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने भी कमर कस ली है. बीते 10 दिन में एमसीडी ने 383 स्थानों पर खुले में कचरा जलाने के मामले पकड़े हैं. एमसीडी ने इन सभी मामलों में चालान की कार्रवाई की है. इसमें एमसीडी ने कचरा जलाने वालों से 1.72 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है.एमसीडी ने कचरा जलाने वालों को चेतावनी दी है कि दोबारा यह गलती दोहराने पर जुर्माना लगाने के साथ ही जेल की भी सजा हो सकती है.


एमसीडी ने यह कार्रवाई ग्रेप 4 के प्रावधानों के तहत किया है.फिलहाल तो बारिश और हवा चलने की वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन दो दिन पहले तक दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा हो गया था. हालात को देखते हुए एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों को कड़ी फटकार लगाई थी. उसके बाद से सभी राज्य सरकारों ने सख्ती शुरू कर दी है. वहीं दिल्ली एनसीआर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप फोर लागू किया है.

इस व्यवस्था के तहत पूरे दिल्ली एनसीआर में तंदूर बंद करा दिए गए हैं. अकेले दिल्ली में ही 887 तंदूर या तो हटा दिए गए हैं, या फिर उन्हें नष्ट करा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 10 नवंबर को भी सुनवाई हुई थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकारें अपने से क्यों नहीं जागती. सवाल उठाया कि आखिर सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद ही एक्शन क्यों होता है. दिल्ली सरकार की कोई दलील सुनने के बजाय कोर्ट ने कहा कि हमें दलील नहीं नतीजा चाहिए.

मामले की सुनवाई जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच में हो रही थी. इसमें कोर्ट ने सरकार से पूछा कि प्रदूषण आज से नहीं, काफी समय से है. आप खुद भी छह साल से हैं, अब तक आपने क्या किया. बता दें कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद 10 दिन से गैस चैंबर बनी दिल्ली में AQI 300 के नीचे चला गया है. इससे बुजुर्गों और क्रॉनिक डिजीज से परेशान मरीजों को काफी राहत मिली है. दिल्ली में 2 नवंबर को ही AQI 346 से अचानक छलांग लगाकर 400 के पार पहुंच गया था.