NTPC मुख्य मार्ग की पुलिया धँसने से 50 गांव के लोगों का आवागमन हुआ प्रभावित
नोएडा: कोतवाली जारचा क्षेत्र की दादरी-एनटीपीसी मुख्य मार्ग पर स्थित सिलारपुर खटाना मांट रजवाहे की पुलिया शनिवार से धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगी। रविवार सुबह तक पुलिया पूरी तरह धंस गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मार्ग को पूरी तरह बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया है। साथ ही एनटीपीसी और सिंचाई विभाग को सूचित कर दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
दादरी एनटीपीसी मार्ग क्षेत्र का मुख्य और व्यस्ततम मार्ग है। इस मार्ग पर एनटीपीसी प्लांट का गेट नंबर तीन है, जिससे एनटीपीसी से राख लाने के लिए आस पड़ोस के जिले और राज्यों से ट्रक राख लेने के लिए आते हैं। इसी मार्ग पर सीमेंट बनाने वाली दो बड़ी फैक्ट्रियां भी हैं।
इसी मार्ग से फैक्ट्रियों की राख भी एनटीपीसी से आती है। इसके अलावा मार्ग पर कई छोटी-छोटी राख की ईंटें बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं, जो एनटीपीसी की राख पर निर्भर हैं। औसतन रोजाना इस मार्ग से चार सौ के करीब छोटे बड़े ट्रकों का आवागमन होता है। यह मार्ग आगे जाकर हापुड़ की सीमा के अंतर्गत गांव धौलाना और देहरा से जुड़ता है। 50 के करीब गांवों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है।
आवागमन पूरी तरह बंद
रविवार को पुलिया धंसने के बाद वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। कोतवाली प्रभारी जारचा ज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि रजवाहे की पुलिया धसने से रास्ते को बंद कर यातायात को रसूलपुर, प्यावली, बिसाहड़ा की तरफ डायवर्ट कर दिया है। सभी कट पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।