अब नोएडा बनेगा पेपर लेस जानिए क्या है मामला।

Noida: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में दस्तावेजों की फाइलिंग प्रक्रिया को पेपरलेस करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ई-फाइल (E-File) प्रक्रिया को लागू करने के लिए साफ्टवेयर भी बनाया जा चुका है। जिसमें डाटा अपलोड करने की तैयारी है।
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ डा.लोकेश एम ने मीडिया को बताया कि प्राधिकरण डाटा की सुरक्षा के लिए अपना डाटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। इसके लिए नेशनल इंफार्मेशन सेंटर (एआईसी) को पत्र भी लिखा गया है। सीईओ ने कहा कि इस प्रक्रिया के लागू होने पर फाइलिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा फाइलों को ढूंढना भी आसान हो जाएगा।
बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारी एक्सेज के जरिए साफ्टवेयर पर लॉगइन करेंगे तथा फाइल का नंबर डालते ही उनके डेस्कटॉप पर फाइल आ जाएगी। अपना डाटा सेंटर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एनआईसी को पत्र लिखकर डाटा स्पेस मांगा है। उनके जवाब का इंतजार है। फिलहाल अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।