ग्रेटर नोएडा में कारोबारी के बेटे की लाश बनी रहस्य
Noida: 12 दिन और 70 पुलिसकर्मी, दनकौर की खेरली नहर से लेकर आगरा में यमुना नदी तक सर्च अभियान, लेकिन फिर भी ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर के कारोबारी के बेटे का शव नहीं बरामद हुआ है। विरोध में व्यापारी कस्बे का बाजार बंदकर शनिवार को भी चौथे दिन भी धरने पर बैठे रहे। घरवालों का आरोप है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही। साथ ही कहा कि हत्याकांड में जिन दो आरोपियों को पकड़ा है, उसके अलावा भी 6 लोग शामिल हैं। वहीं पुलिस ने कहा कि हम इस ऐंगल पर भी जांच कर रहे हैं। शनिवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने परिवार के कुछ लोगों से मुलाकात कर उनको आश्वासन दिया कि आपको न्याय दिलाया जाएगा। आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत कार्रवाई कर उनको जल्द ही सजा दिलाई जाएगी। वैभव (16) के शव की तलाश पुलिस विभिन्न जिलों में भी पहुंचकर ड्रोन कैमरे से कर रही है।
दनकौर पुलिस ने शनिवार को आगरा पहुंचकर यमुना नदी में एनडीआरएफ की टीम के साथ बिलासपुर के व्यापारी के बेटे की शव की तलाश की है। पुलिस का कहना है कि खेरली नहर विभिन्न जिलों से होते हुए आगरा में पहुंचकर यमुना नदी से मिलती है। पुलिस ने इसलिए वहां पहुंचकर शव को तलाश किया है। लेकिन शनिवार की शाम तक कोई सुराग नहीं चल पाया था।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने परिवार के लोगों को शनिवार को अपने कार्यालय बुलाकर उनसे शांति बनाए रखने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत कार्रवाई कर उनको जल्द ही सजा दिलाई जाएगी। 50 और पुलिसकर्मी जिले से शव की तलाश करने के लिए भेजे गए हैं। हमने आगरा में यमुना नदी में भी सर्च अभियान चलवाया।
मृतक वैभव के ताऊ नीरज सिंघल ने कहा कि गिरफ्तार 2 आरोपी के अलावा इसमें दो महिला समेत 6 लोग शामिल हैं। धरनास्थल पर शनिवार को पहुंचे ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म के व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि यदि जल्द ही पुलिस शव की तलाश नहीं कर पाएगी तो ग्रेनो के व्यापारी भी पीड़ित परिवार के साथ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। हालांकि एक दिन पहले परिजनों ने कहा था कि जल्द ही बेटे का शव नहीं मिला तो 13 फरवरी को उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दनकौर के पास बिलासपुर निवासी किराना व्यापारी अरुज सिंघल का 16 वर्षीय इकलौता बेटा वैभव 30 जनवरी की शाम को लापता हो गया था। 31 जनवरी को उन्होंने कोतवाली में बेटे के अपहरण का केस कराया था। तब से पुलिस जांच में जुटी थी। 7 फरवरी को पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हत्या के आरोप में मुठभेड़ में पकड़ा था। तब से पुलिस नहर में एनडीआरएफ की टीम के साथ शव की तलाश कर रही है।