नोएडा में फैला चोरों का आतंक, दिनदहाड़े कर रहे चोरियां

नोएडा में फैला चोरों का आतंक, दिनदहाड़े कर रहे चोरियां

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में चोरों का आतंक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। नोएडा में हर दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए नए-नए हत्थकंडे अपना रहे हैं और पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसे में नोएडा से फिस चोरी का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग थाना क्षेत्र से वाहन चोर ऑटो, ई-रिक्शा, टेंपो सहित आठ वाहनों को चुराकर ले गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिलिंद विहार कॉलोनी दादरी निवासी रिंकू सिंह ने थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने अपना ऑटो तनु नामक व्यक्ति को किराए पर चलने के लिए दिया था। 2 जुलाई के शाम को तनु ऑटो को घंटा गोल चक्कर के पास खड़ा कर ठेली पर पराठे खाने चला गया। कुछ देर बाद जब वह पराठे खाकर वापस लौटा तो ऑटो गायब था। इसके अलावा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के वेदवन पार्क के बाहर से छेदी महतो का ई रिक्शा चोरी हो गया।

थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-5 हरौला बारात घर के बाहर से अजीत सिंह का ई रिक्शा चोरी हो गया। इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 बी ब्लॉक से आनंद राज आनंद की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर-1 की एक कंपनी के बाहर खडा टेंपो चोरी हो गया। वहीं थाना बीटा दो में अभय कुमार पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने 9 जुलाई को बीटा प्लाजा के सामने अपनी बाइक खड़ी की थी कुछ देर बाद जब वह बाइक लेने आया तो वह चोरी हो चुकी थी।

इनके अलावा थाना दादरी क्षेत्र के ओमेक्स पाल्म ग्रीन सोसायटी के बाहर से आरिफ की बाइक चोरी हो गई। थाना दादरी में रेलवे रोड निवासी संजय शर्मा ने अपने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का दावा कर रही है बता दें कि चोर जनपद से रोजाना लाखों रुपए के वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। पुलिस वाहन चोरी पर अंकुश लगाने का दावा करती है लेकिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।