गाजियाबाद में पति ने मांगा खाना तो पत्नी ने की ऐसी हरकत
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने पत्नी से खाना मांगा, उसके इनकार पर दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। इस पर पत्नी ने पुलिस बुला ली। उन्होंने रात के समय में घर में घुसकर पीड़ित से मारपीट की और जातिसूचक शब्द भी बोले। उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। हारकर कोर्ट की शरण में जाना पड़ा।
भोपुरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की बीमारी के चलते 2020 में मौत हो गई थी। बच्चों की देखभाल के लिए उसने बुराडी निवासी एक युवती से दूसरी शादी बिना दान दहेज के आर्य समाज मंदिर में की थी। आरोप है कि 17 जुलाई 2023 को उसने पत्नी से खाना मांगा तो उसने खाना देने से इनकार कर दिया। इसके चलते उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद उसकी पत्नी ने सिपाही रविंद्र को फोन कर दिया। रात के दो बजे रविंद्र अपने साथी सिपाही उपदेशपाल के साथ उसके घर में घुस गया।
आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं दोनों ने मारपीट करते हुए उसे जातिसूचक शब्द कहकर भी अपमानित किया। आरोपियों ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। शोर शराबा होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि वह थाने पहुंचा, लेकिन वहां पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद उसने उच्चाधिकारियों से भी कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पति का आरोप है कि उसकी दूसरी पत्नी का प्रेम प्रसंग सिपाही रविंद्र से चल रहा है। इसी वजह से वह तुरंत फोन करते ही आ गया।