डबल रेट पर बेच रहा था सिगरेट, विरोध करने पर युवक की पिटाई
Noida: पुराना कोर्ट वाइन शॉप की कैंटीन में डबल रेट पर बेची जा रही सिगरेट लेने से इनकार करने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। अधिक पैसे लेने का विरोध किए जाने पर दुकानदार व वाइन शॉप में मौजूद लोग युवक को जबरन ठेके के भीतर ले गए और वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। पीडि़त की शिकायत पर थाना फेस-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कुलेसरा गांव में रहने वाले सचिन उपाध्याय ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 12 अक्टूबर की रात्रि को वह पुराना कोर्ट वाइन शॉप के पास चल रही कैंटीन पर सिगरेट लेने गया था। दुकानदार ने 10 रुपए वाली सिगरेट के 20 रुपए मांगे। इस पर उसने सिगरेट खरीदने से मना कर दिया। कैंटीन संचालक ने इस बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने जब गाली देने का विरोध किया तो संचालक ने वाइन शॉप में मौजूद सेल्समेन व साथियों को बुला लिया। इन लोगों ने आते ही उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सभी आरोपी जबरन उसे ठेके के भीतर ले गए और वहां भी उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई।
आरोपियों ने ठेके के भीतर उसे पाइप, डंडों से पीटा जिससे उसे गंभीर चोटे आई। इसके बाद आरोपियों ने उसे सडक़ किनारे फेंक दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।