नोएडा में यूनिवर्सिटी के आसपास अव्यवस्था खत्म होगी

नोएडा में यूनिवर्सिटी के आसपास अव्यवस्था खत्म होगी

Noida: पिछले सप्ताह नोएडा पुलिस (Noida Police) ने नशा तस्करों का गैंग पकड़ा था। जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के कई स्टूडेंट गिरफ्तार हुए हैं। अब नोएडा पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के कारण चारों ओर फैली अराजकता को ख़त्म करने का अभियान शुरू किया है। इसी सिलसिले में मंगलवार की सुबह भारी पुलिस फोर्स एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर पहुंचा। चारों तरफ गलत ढंग से खड़ी ढाई सौ कारों के चालान काटे गए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि एमिटी यूनिवर्सिटी के चारों तरफ़ सड़कों पर गलत ढंग से कारों को खड़ा नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। आपको बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अपनी कारों को अवैध रूप से चारों और सड़कों पर पार्क करते हैं। जिसकी वजह से ट्रैफ़िक जाम लगा रहता है। हादसे होते हैं और चारों तरफ के सेक्टरों में रहने वाले हज़ारों लोगों को परेशानी होती है। 

मंगलवार को पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा प्रथम रजनीश वर्मा व एसीपी यातायात राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है। इस अभियान में थाना सेक्टर-126 पुलिस और यातायात पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान के दौरान वाहनों पर ब्लैक फिल्म, रॉन्ग साइड आने वाले और सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही की है। इस अभियान के दौरान 15 गाड़ियों को सीज किया गया और 20 गाड़ियों को टो कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 30 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतारकर उनका चालान किया गया है। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लगभग 250 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।