गंदगी मिलने पर कंपनी पर 1 लाख का जुर्माना
Noida: साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर प्राधिकरण सख्त है। इस क्रम में शनिवार को प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने गांव और सेक्टर का निरीक्षण किया। कार्य में लापरवाही मिलने पर एक सुपरवाइजर को चेतवानी दी गई। वहीं दूसरे सुपरवाइजर का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा संविदाकार कंपनी न्यू मार्डन इंटरप्राइजेज पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
एसीईओ संजय खत्री ने डीजीएम जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, परिजयोजना अभियंता आरके शर्मा के साथ सेक्टर-93,105,108 के अलावा गांव भंगेल, सलारपुर, गेझा, मोहियापुर , गुलावली का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव भंगेल, सलारपुर में दादरी मार्ग पर डोर टू डोर ऐंजी के वेस्ट जगह-जगह पाए गए। जिससे लग लगा रहा था कि एजेंसी की ओर से सही से काम नहीं किया जा रहा है। इसलिए एसजी एनवायरों को भंगेल और सलारपुर में डोर टू डोर कलेक्शन के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
साथ सुपरवाइजर श्यामवीर को चेतावनी दी गई। इसी तरह गेझा गांव के बाहर 45 मीटर चौड़े र्मा पर गंदगी और कूड़े के ढेर पाए गए। यहां से गंदगी को नहीं उठाया जा रहा था। यहां सुपरवाइजर लोकेश का वेतन रोकने और न्यू मार्डन इंटरप्राइजेज कंपनी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया। गांव गुलावली में बाहर की ओर खेत में चारदिवारी व अवैध निर्माण कराया जा रहा था। वर्क सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीन सलोनिया को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए गए हैं।