ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, जोरदार टक्‍कर से 3 गाड़ियां डैमेज

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, जोरदार टक्‍कर से 3 गाड़ियां डैमेज

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाउसिंग सोसाइटी में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां के एक सोसाइटी परिसर में कुछ युवकों ने शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई। सोसाइटी के टॉवर ए 4 के पास पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद दो गाड़ियां बुरी तरह से डैमेज हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया।

थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत वाले वाली सबसे बड़ी हाउसिंग सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1 में शराब के नशे में धुत युवकों ने गुरुवार की देर रात जमकर बवाल काटा। कुछ युवकों ने परिसर में तेज रफ्तार में ड्राइविंग करते वक्त तीन से चार गाड़ियों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टॉवर ए 4 के पास स्थित पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियां बुरी तरह से डैमेज हो गई। इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने हंगामा किया और युवकों पर कार्रवाई की मांग की। मामला बिसरख कोतवाली तक पहुंच गया।

सोसाइटी में A-4 टावर के सामने बनी ओपन पार्किंग में गाड़ियां खड़ी हुई थी। गुरुवार देर रात को कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे। सोसाइटी परिसर में गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी चला रहा युवक बैलेंस नहीं रख सका और उसने अपनी कार को पार्किंग में खड़ी कार में टक्कर मार दी। इससे दो से तीन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद रेजिडेंट्स की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने युवकों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

सोसाइटी के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब लोगों ने विरोध जताया तो नशे में धुत युवकों ने बद्तमीजी भी की। मामला बिसरख कोतवाली पहुंचा, जिन की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन इस मामले में कोई मामला दर्ज होने की सूचना नहीं है। सोसाइटी रेजिडेंट संदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होने से यह घटना हुई।

वहीं, इस मामले में थाना बिसरख प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नम्बर पर कई बार सम्पर्क कर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया। इसके बाद वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर जानकारी मांगी गई तो कोई जवाब नहीं आया।