दनकौर में फोन करके दी आरोपी ने धमकी: तेरे दोनों बेटों को मार देंगे, दम है तो बचा ले...

दनकौर में फोन करके दी आरोपी ने धमकी: तेरे दोनों बेटों को मार देंगे, दम है तो बचा ले...

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर के दनकौर क्षेत्र के रीलखा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के फोन पर उसके दो बेटों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रीलखा गांव के रहने वाले इंद्रजीत कसाना का कहना है कि 29 मई को उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। आरोपी ने उनके दो बेटों को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अपने बच्चों को बचा सकते हो तो बचा लो। शिकायत के आधार पर शुरुआती जांच करने के बाद रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस की जांच में धमकी देने वाले आरोपियों की पहचान प्रतोष निवासी औरंगाबाद, अभय कसाना निवासी रीलखा और प्रीत निवासी चचूला थाना दनकौर के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है।