नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर दोनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो सकेगा
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली मेट्रो ने प्लानिंग की है कि नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से मेट्रो आगे बढ़कर यू- टर्न लेगी। इसके बाद दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रुकेगी, ताकि जिन पैसेंजर्स को वापस जाना है, वे दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रुकें। इससे उन्हें भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेट्रो यू टर्न ले, इसके लिए एनएच 9 पर सीआईएसएफ बस अड्डे के पास एक और पिलर बनाने का काम शुरू हो गया। एनएच-9 पर बने ग्रीन बेल्ट पर पहले ही एक पिलर बना हुआ था। वाया डक्ट बनने के बाद यहां से मेट्रो यू टर्न ले सकेगी। अभी केवल बस अड्डे के पास खुदाई का काम शुरू किया गया है।
डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया गया है। ताकि उन्हें धक्का मुक्की या भीड़ का सामना न करना पड़े। दरअसल, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर अभी तक पैसेंजर्स के लिए केवल एक नंबर प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल होता था। आखिरी मेट्रो स्टेशन होने के नाते चढ़ने और उतरने के लिए पैसेंजर्स इसी का इस्तेमाल करते थे, इससे काफी भीड़ होती थी। लेकिन अब यह भीड़ कम हो जाएगी।
ब्लू लाइन के सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास बनकर तैयार हुई मल्टीलेवल व हाईड्रोलिक पार्किंग का संचालन अगले महीने शुरू करने की तैयारी है। पार्किंग का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से करवाया जाएगा। इसके लिए एमओयू की तैयारी अथॉरिटी में शुरू हो गई है। पार्किंग शुरू होने से सेक्टर-15 स्टेशन पर मेट्रो यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही नयाबांस व आस-पास के मार्केट की पार्किंग समस्या का भी समाधान होगा। इस पार्किंग की क्षमता 400 वाहन की है।
अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि इस महीने एमओयू की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। फरवरी 2024 से पार्किंग शुरू करा दी जाएगी। पार्किंग जहां पर बनी है उस प्लॉट का आवंटन अथॉरिटी ने सेवन आर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को किया गया है। करार के मुताबिक होटल ग्रुप ने ही यह पार्किंग बनाकर तैयार की है। अथॉरिटी ने मार्च में पार्किंग टेकओवर की थी। अब आगे संचालन को अथॉरिटी इसे दिल्ली मेट्रो को सौंपेगी।