यूनिवर्सिटी की छात्रा के नाम पर बड़ी ठगी की साजिश

यूनिवर्सिटी की छात्रा के नाम पर बड़ी ठगी की साजिश

Greater Noida: नोएडा में स्थित एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी की छात्रा के नाम पर बड़ी ठगी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में इस प्रकार की अनेकों ठगी हो चुकी हैं। नोएडा का यह परिवार तो ठगी से किसी प्रकार बच गया है, किन्तु सभी को इस प्रकार की ठगी करने वाले ठगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

नोएडा के किनारे पर बसे हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले कृष्ण कुमार यादव ने नोएडा पुलिस के साइबर सेल से एक शिकायत की है। श्री यादव ने नोएडा पुलिस को बताया है कि बृहस्पतिवार 4 अप्रैल को सुबह 9.57 पर मेरे मोबाइल नंबर पर व्हाटसअप कॉल मोबाइल नंबर +923486303090 की गई। जिसमें कहा गया कि आपकी बेटी एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में शिक्षा ग्रहण कर रही है जो मेरी गिरफ्त में है। वह किसी अपराधिक कार्य में संलिप्त पाई गई है। फोन करने वाले ने अपना नाम रामकृष्ण पुलिस अधीक्षक बताया। श्री यादव ने नोएडा पुलिस को बताया कि पेटीएम द्वारा पैसों की मांग की गई। कहा गया कि यदि आप अपनी बेटी को सुरक्षित चाहते हैं तो आकर संपर्क करें। नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत म आगे बताया गया कि फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बेटी ने 40 लाख रू0 का GST फ्राड किया है तुरंत पैसे दो नहीं तो बेटी से हाथ धो बैठोगे। श्री यादव ने नोएडा पुलिस को यह भी बताया कि उनकी बात मेरी बेटी बनकर एक लडक़ी से कराई गई। आवाज सुनकर उन्हें शक हो गया। तुरन्त फोन काटकर उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया। उनकी बेटी यूनिवर्सिटी में बिलकुल ठीकठाक थी। इस प्रकार वह ठगी का शिकार होने से बच गए।

नोएडा पुलिस नागरिकों से बार-बार अपील कर रही है। नोएडा पुलिस का साफ कहना है कि नोएडा समेत पूरे NCR में बड़ी संख्या में ठग सक्रिय हैं। ठगी की हर प्रकार की आशंका के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बेटा, बेटी, भाई-बहन पति तथा पत्नी को खतरे में बताकर कॉल करके ठगी करने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं।