ऑडी सवारों ने छात्राओं के सामने कार से किया स्टंट, 15 हजार का चालान
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रील बनाने की होड़ और सोशल मीडिया पर वायरल होने के जुनून में लोग लगातार कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो नियम-कानून से ऊपर होता है। सड़कों पर तो जैसे रैश ड्राइविंग और स्टंट टशन बन गया है। टशन दिखाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए वीडियो बनाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-125 स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के सामने कार से स्टंट करने पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कार चलाने वाले पर कई मामलों में कार्रवाई करते हुए 15 हजार का चालान किया है।
लोगों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि सेक्टर-125 स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के सामने कुछ युवकों ने कार से छात्राओं के सामने स्टंट कर किया। बेहद खतरनाक तरीके से कार चला रहे युवकों ने छात्राओं की जान जोखिम में डालने की कोशिश की है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार का 15000 का चालान कर सोशल मीडिया पर फोटो डाल इसकी जानकारी दी है।
नोएडा के सेक्टर-24 एलिवेटेड रोड पर स्टंट करने वाले युवकों की पुलिस तलाश में जुट गई है। एक दिन पूर्व ही पुलिस ने ऑडी कार के सनरूप से बाहर निकलकर स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि 27 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एलिवेटेड रोड पर दो युवक दो ऑडी कार के सनरूप से बाहर निकलकर स्टंट करते दिख रहे थे।
पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की एक टीम युवकों की तलाश में जुटी है। कारों को भी जब्त किया जाएगा।