नोएडा में नए साल में तेज रफ्तार गाड़ी से हादसा ,1 पुलिसकर्मी की मौत 2 घायल

नोएडा में नए साल में तेज रफ्तार गाड़ी से हादसा ,1 पुलिसकर्मी की मौत 2 घायल

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार की देर रात दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आयी है। यहां नशे में चूर तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने पुलिस की थार मोबाइल में टक्कर मार दी। हादसे में थार गाड़ी में सवार 2 सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना फेस-1 में तैनात सब इंस्पेक्टर रामकिशोर, विजय रावत और कांस्टेबल नरेश की ड्यूटी रविवार की रात थार मोबाइल गाड़ी पर थी। देर रात करीब 2 बजे तीनों पुलिसकर्मी नोएडा के सेक्टर-2 स्थित महिंद्रा शोरूम के पास गश्त लगा रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रही एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के चालक ने पुलिस की थार मोबाइल गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार मोबाइल गाड़ी में सवार तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेस-1 पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान देर रात सब इंस्पेक्टर रामकिशोर ने अपनी सांसे दी।

हादसे में घायल हुए सब इंस्पेक्टर विजय रावत और कांस्टेबल नरेश का इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे में मारे गए सब इंस्पेक्टर रामकिशोर मेरठ के निवासी थे। सड़क हादसे में हुई दुःखद मौत से उनके सहयोगियों और पुलिस महकमें में शोक व्याप्त है। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि दुर्घटना के आरोपी महिंद्रा पिकअप के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

वहीं गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत समय लगभग 2 बजे ए-191 सेक्टर-2 कंपनी के सामने चौराहे पर सरकारी गाड़ी यूपी 16 जी 0637 (थार 8) को, तेज गति व लापरवाही से आने वाले टाटा पिकअप रजिस्ट्रेशन नम्बर डीएल 1 एएल 3962 ने साइड से टक्कर मार दी।