फेस फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में जरूरतमंद कैदियों को गर्म कंबलों का वितरण

ग्रेटर नोएडा l गौतम बुद्ध नगर में स्थित जिला कारागार में फेस फाउंडेशन, एक पंजीकृत एनजीओ द्वारा 101 गर्म कंबलों का वितरण किया गया है। यह सहयोग सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
फेस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अनिल चेची एडवोकेट ने कहा, "जेल में बंद कई गरीब लोग हैं जिनके परिजन उनकी कोई मदद नहीं कर पाते। हमारी संस्था ऐसे लोगों को आगे भी सहयोग करती रहेगी। हमारा उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की मदद करना और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।"
संस्था के सचिव श्री पवन चौधरी ने बताया, "जल्द ही हम एक बार फिर से कुछ और कंबल, मफलर, कैप आदि बांटने आएंगे। हमारी संस्था निरंतर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए काम कर रही है।"
कोषाध्यक्ष श्री लाखन भाटी एडवोकेट ने कंबल बांटने की शुरुआत की। इस अवसर पर फेस फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह सहयोग फेस फाउंडेशन की ओर से समाज के कल्याण और सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संस्था के इस कदम से जेल में बंद जरूरतमंद कैदियों को सर्दियों के मौसम में राहत मिलेगी।