प्रधानमंत्री मोदी गाजियाबाद में करेंगे रैपिड रेल की घोषणा , दिनभर कई रास्ते रहेंगे बंद 

प्रधानमंत्री मोदी गाजियाबाद में करेंगे रैपिड रेल की घोषणा , दिनभर कई रास्ते रहेंगे बंद 

गाजियाबाद: 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे वसुंधरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान, दिन भर भारी वाहनों पर मोहन नगर और साहिबाबाद में प्रतिबंध रहेगा। वीवीआईपी से लेकर आम लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। बुधवार को जाम से निपटने के लिए पुलिस ने रूट और डायवर्जन योजना जारी की है। डीएसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि डायवर्जन 20 अक्तूबर की सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।

प्रधानमंत्री का विमान हिंडन एयरपोर्ट पर उतार दिया जाएगा। लेकिन मौसम खराब होने पर प्रधानमंत्री का काफिला दिल्ली से यूपी गेट तक सड़क से जाएगा। संभावित चार रूटों के लिए सुरक्षा योजना बनाई गई है। यही कारण है कि हिंडन एयरफोर्स के रूट महत्वपूर्ण है।

जनसभा में पहुंचने के लिए रूट प्लान

1. मोदीनगर, मुरादनगर, हापुड़ और मेरठ से आने वाली बसें राजनगर एक्सटेंशन, एलिवेटेड रोड से कनावनी से उतरेंगी और बुद्धचौक के पास पार्किंग संख्या-7 और क्राउन वसुंधरा चौकी के सामने पार्किंग संख्या-8 में खड़ी होंगीं। इसी रूट से आने वाले हल्के वाहन इंदिरापुरम थाने के सामने पार्किंग संख्या-6 में खड़े होंगे।
2. हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा से आने वाली बसें विजयनगर, सीआईएसएफ रोड, इंदिरापुरम, कनावनी पुलिया से पार्किंग संख्या-7 और 8 में खड़ी होंगी। कार और अन्य हल्के वाहन पार्किंग संख्या-6 में खड़े होंगे।
3. नोएडा, वसुंधरा, वैशाली से आने वाली बसें गौर ग्रीन से कनावनी होते हुए बुद्धचौक के पास पार्किंग संख्या-7 और 8 में खड़ी होंगी।
4. गाजियाबाद से आने वाले छोटे वाहन हिंडन पुल से होते हुए मेवाड़ चौक से पहले कृष्णा अपार्टमेंट की बराबर पार्किंग संख्या-10 और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बनाई गई पार्किंग संख्या-9 में खड़े होंगे।
5. बागपत, लोनी, ट्रॉनिका सिटी, लोनी बॉर्डर, भोपुरा, टीला मोड़, तुलसी निकेतन से आने वाली बसें करनगेट गोलचक्कर से राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से साहिबाबाद रेलवे स्टेशन कट से सौर उर्जा मार्ग पर बनी पार्किंग संख्या-4 और हल्के वाहन टाटा सर्विस सेंटर में बनी पार्किंग संख्या-3 में खड़े होंगे।
6. सीमापुरी से आने वाली बसें राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से साहिबाबाद रेलवे स्टेशन कट अंडरपास होते हुए पार्किंग संख्या-4 में तथा कार और हल्के वाहन पार्किंग संख्या-3 में खड़े होंगे।
7. यूपी गेट, कौशांबी, लिंक रोड, नोएडा की तरफ से आने वाली बसें डाबर तिराहा से थाना लिंक रोड रेडलाइट से सौर उर्जा मार्ग पर पार्किंग संख्या-4 में तथा कोर और हल्के वाहन पार्किंग संख्या-3 में खड़े होंगे।

वाहनों का डायवर्जन प्लान

● हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन और जनसभा की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
● थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन और जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
● सीआईएसएफ रोड से साहिबाबाद की ओर आने वाले हल्क वाहनों को छोड़कर अन्य प्रतिबंधित रहेंगे। सौर उर्जा मार्ग से वाहन नहीं आ सकेंगे।
● लालकुआं से सीमापुरी के बीच दोनों लेन पर वाहन नहीं चलेंगे।
● लोनी से भोपुरा, हिंडन गोलचक्कर, नागद्वार, से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ और एएलटी चौराहे से राजनगर एक्सटेंशन से रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए भोपुरा से लोनी की तरफ गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
● मेरठ से गाजियाबाद की तरफ आने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन दुहाई पेरिफेरल से गाजियाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे। सिर्फ जनसभा में जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी।

असुविधा होने पर यहां संपर्क करें

● यातायात निरीक्षक प्रथम संतोष चौहान का मोबाइल नंबर 7007847097
● यातायात निरीक्षक द्वितीय अजय कुमार का नंबर 9219005151
● यातायात निरीक्षक तृतीय (मोदीनगर-मुरादनगर) जटाशंकर पाठक का नंबर 8929153293
● यातायात निरीक्षक चतुर्थ (यूपी गेट, आनंद विहार) योगेश चंद पंत का मोबाइल नंबर 8218965363
● यातायात निरीक्षक पंचम (मोहननगर, सीमापुरी) मनोज कुमार का नंबर 8130674912
● यातायात निरीक्षक षष्टम (लोनी,लोनी बॉर्डर) संतोष कुमार सिंह का नंबर 7398000808
● यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904, 0120-2986100