रेजीडेंसिया हाउसिंग सोसाइटी में फ्लैट का प्लास्टर टूटकर गिरा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लॉ रेजीडेंसिया हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट के लिविंग एरिया का छत का प्लास्टर गिर गया है। जिस समय यह घटना हुई उस समय उस जगह पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ये प्लास्टर इससे पहले भी घर के अन्य जगह पर गिर चुका है। फ्लैट मालिक का आरोप है कि खराब निर्माण की वजह से फ्लैट की छत से प्लास्टर गिरा है। आए दिन इस तरह ही घटना होती रहती है।
लॉ रेजीडेंसिया हाउसिंग सोसाइटी के टी-16 (टॉवर) के फ्लैट नंबर 1304 में रहने वाले मोहम्मद वकार अहमद ने एनबीटी ऑनलाइन की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में तीन छोटे बच्चे और पत्नी है। गुरुवार की शाम के समय करीब 5:25 बजे के आसपास उनके लिविंग एरिया का छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरी।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। उस समय घर पर उनके छः साल से कम उम्र के तीन बच्चे और पत्नी थी। वे सभी दूसरे कमरे में थे। उनको अचानक से तेज आवाज सुनाई दी। बाहर जाकर देखा तो लिविंग एरिया में प्लास्टर छत से गिर गया था। आरोप है कि इससे पहले भी ऐसी घटना घर के अन्य जगह पर हो चुकी है।
हादसे से पहले इनके तीनों छोटे बच्चे, पत्नी और मेड घर के अन्य कमरे में थे। फ्लैट मालिक ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए है, उनका कहना है कि खराब निर्माण के कारण हादसा हुआ है। इस घटना के लिए मेंटेनेंस टीम से बात करके देखने को बोला गया। उनका आरोप है कि जब उनसे बात की गई तो उनकी तरफ से देखने के लिए कोई नहीं आया।
इसके बाद घटना की वीडियो लॉ रेजीडेंसिया के डायरेक्टर संजीव राय को भेजा था। इसके बाद उनके संज्ञान लेने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर शाही आ कर देख गए और मरम्मत कराने की बात कही है। लोग बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।