एमएस सहित दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लेते हैं, जानें पूरा प्रक्रिया
Delhi:यदि आप राजधानी दिल्ली में एमएस या किसी भी बड़े सरकारी अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराना चाहते हैं, तो ऑनलाइन रजिस् ट्रेशन करना बेहतर है. इसके बजाय आप मेनुअल लाइन में जाकर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करने के बाद आपको अस्पताल पहुंचकर ओपीडी कार्ड बनाना आसान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के ऑल इंडिया इंस् टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित कई बड़े सरकारी अस्पतालों में भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट एक ही पोर्टल से ली जा सकती है?
दिल् ली में देश के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की पूरी श्रृंखला है। यहां ऑल इंडिया इंस् टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से लेकर कई बड़े और प्रसिद्ध सरकारी अस् पताल हैं, जहां देश भर से लाखों मरीज इलाज के लिए दिल्ली आते हैं। आपको बता दें कि अधिकांश अस्पतालों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का विकल्प उपलब्ध है। दिल् ली सरकारी अस् पतालों में ऑनलाइन रजिस् ट्रेशन की सुविधा अलग है। आज आपको दिल् ली में स्वायत् त, एडेड या केंद्रीय सरकार के अस् पतालों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।
एमएच, आरएमएल और सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए ORS Portal (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस् टम) बनाया गया है। जिस पर दिल्ली में लगभग दो दर्जन अस्पतालों की ओपीडी और डिस् पेंसरीज में इलाज के लिए रजिस् ट्रेशन करा सकते हैं।
इन अस्पतालों में ले सकते हैं ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली
. सफदरजंग अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल सुपरस्पेशलिटभ् ब्लॉक एसएसबी
. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा
. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट दिलशाद गार्डन और जनकपुरी
. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल
. इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज
. कलावती सरन चिल्ड्रंस अस्पताल
. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और सुचेता कृपलानी अस्पताल
. मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस
. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरक्यूलोसिस एंड रेस्पिरेटरी डिजीज
. वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट
इन डिस्पेंसरी और पॉलीक्लीनिक्स में भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
. एनडीएमसी आयुष पॉलिक्लीनिक मंदिर मार्ग
. एनडीएमसी बाबर रोड मेडिकल सेंटर एंड डिस्पेंसरी
. एनडीएमसी बापू धाम डिस्पेंसरी
. एनडीएमसी चरक पालिका अस्पताल मोती बाग
. एनडीएमसी गोल्फ लिंक डिस्पेंसरी
. एनडीएमसी लोधी रोड डिस्पेंसरी
. एनडीएमसी नेताजी नगर डिस्पेंसरी
. एनडीएमसी पालिका हेल्थ कॉम्पलेक्स चाणक्यपुरी
. एनडीएमसी पालिका मेटरनिटी अस्पताल लोधी कॉलोनी
. एनडीएमसी पॉलिक्लीनिक शहीद भगत सिंह मार्ग
. एनडीएमसी रोहिणी डिस्पेंसरी
. एनडीएमसी सरोजिनी नगर डिस्पेंसरी ए
पांच पॉइंट में समझें अपॉइंटमेंट का प्रोसेस
पहले, ओआरएस पोर्टल (Online Registration System) को अपने फोन या लैपटॉप पर खोलें: https://ors.gov.in/orsportal/। यह शुरू होते ही राज्य या अस्पताल को चुनने का विकल्प मिलेगा। मान लीजिए तुम एमएस दिल्ली चुनते हो।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप डॉक्टर से फिजिकल सहायता लेना चाहते हैं या टेलीसलाहकार से अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं। मान लीजिए आप फिजिकल सलाह का चयन करते हैं। इसके बाद फॉलोअप अपॉइंटमेंट या नए अपॉइंटमेंट का विकल्प मिलेगा। मान लीजिए आप एक नए अपॉइंटमेंट चुनते हैं।
इसके बाद आपको चिकित्सा संस्थान का विभाग चुनना होगा। आपको किस बीमारी का उपचार कराना है? यदि आपको पेट या गुर्दे की कोई समस्या है, तो आप राजकुमारी अमृत कौर मेन ओपीडी चुनते हैं और फिर गुर्दे एंट्रोलॉजी विभाग चुनते हैं।
आपको तारीख का विकल्प मिलेगा और आपको ओपीडी के दौरान रेफरल दस्तावेज लाने को कहा जाएगा। उसके बाद आप अपॉइंटमेंट की तिथि चुन सकते हैं और अपॉइंटमेंट का स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद आप अपना ओपीडी कार्ड बनवा सकते हैं और इसे डॉक् टर को दिखा सकते हैं।
AIIMS के मीडिया डिविजन की इंचार्ज प्रो. रीमा दादा ने कहा कि ओआरएस पोर्टल पर नए पेशेंट अपॉइंटमेंट केवल एक महीने तक उपलब्ध रहेंगे। वहीं, अगर फॉलो अप की तिथि लेनी है, तो यह तीन महीने तक वेकेंट या नहीं दिखाएगा।
ये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के फायदे हैं:
मरीज किसी भी समय घर बैठे अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अस्पताल नहीं जाना होगा। जिन लोगों ने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नहीं किया है, उन्हें अस् पताल में आकर स्लिप लेनी पड़ती है, जो अक्सर नहीं मिलती है। ऐसे में अगर ऑनलाइन आवेदन है तो कार्ड बनवाना मुश्किल नहीं होगा।