बैंक्वेट हॉल में वेटर की संदिग्ध हालात में मौत,परिजनों ने मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
Gaziabad:सिहानी गेट थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित आरके बैंक्वेट हॉल में बृहस्पतिवार शाम को वेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव बैंक्विट हॉल के कमरे में बरामद हुआ। जानकारी मिलने पर मौके पर परिवार के लोग पहुंचे गए और उन्होंने बैंक्विट हॉल के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया। नाराज लोगों ने शव सड़क पर रख जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने 11:15 बजे के आसपास लोगों को समझाकर शांत किया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
एसीपी रवि कुमार ने बताया कि राकेश मार्ग निवासी 20 वर्षीय रवि कुमार आरके बैंक्विट हॉल में वेटर का काम करता था। उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में बैंक्विट हॉल के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में मिला। बैंक्विट हॉल के प्रबंधक ने इसकी जानकारी मालिक और रवि के परिवार को दी। 9:30 के आसपास रवि के परिवार के लोग पहुंचे गए। इसकी जानकारी मिलने पर उनके तमाम परिचित भी वहां इकट्ठे होने शुरू हो गए।
10 के आसपास नाराज लोगों ने बैंक्विट हॉल के बाहर जीटी रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने बैंक्विट हॉल के मालिक और प्रबंधक पर रवि की हत्या करने का आरोप लगाया। लोगों ने शव को भी सड़क पर ही रख दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसीपी रवि कुमार, कोतवाली निरीक्षक विनेश कुमार मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने लोगों को समझाया।
एसीपी ने कहा कि इस घटना में जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रवि की मौत का सही कारण पता चलेगा। इसके बाद लोग शांत हुए। एसीपी ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। फिलहाल लोगों को समझाकर आवाजाही सुचारू कर दी गई है