एप से लाखो कमाने का लालच युकाव को पड़ा भारी

एप से लाखो कमाने का लालच युकाव को पड़ा भारी

Noida: नोएडा स्थित दनकौर क्षेत्र के चीती गांव के युवक को साइबर ठगों ने बिजनेस में ऐप के जरिये लाखों कमाने का झांसा दिया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने पीड़ित को ऐप डाउनलोड कराकर ठगी को अंजाम दिया। रुपये निकलने का मेसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने दनकौर कोतवाली की साइबर सेल में शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में चीती गांव निवासी मनोज भाटी ने कहा कि मंगलवार को उन्हें एक कॉल आया था। कॉलर ने कहा कि वे अपने बिजनेस को एक ऐप के जरिये बढ़ा सकते हैं। साथ ही उससे वे लाखों रुपये भी कमा पाएंगे। आरोपी के झांसे में आकर उन्होंने ऐप डाउनलोड कर लिया।

ऐप को इंस्टॉल करते ही उनके खाते से चार बार में एक लाख रुपये कट गए। रुपये कटने पर उन्होंने जैसे ही आरोपी को फोन किया तो उसने नंबर बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद भी आरोपी से पीड़ित का संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत दी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत लेकर जांच की जा रही है।