रजिस्ट्री क्यों नहीं हो रही? नोएडा में 'निकम्मे' बिल्डरों पर भड़के प्रमुख सचिव, सख्त ऐक्शन का दिया निर्देश

रजिस्ट्री क्यों नहीं हो रही? नोएडा में 'निकम्मे' बिल्डरों पर भड़के प्रमुख सचिव, सख्त ऐक्शन का दिया निर्देश

Noida: अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत काम नहीं करने वाले बिल्डरों पर एक्शन होने वाला है। यूपी के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इसको लेकर सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने शुक्रवार को तीनों अथॉरिटी के अफसरों के साथ मीटिंग में बिल्डर-बायर्स के मुद्दों को भी उठाया। रजिस्ट्री क्यों नहीं हो रही? बिल्डर पैसा जमा क्यों नहीं कर रहे? इस पर लंबी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जो भी बिल्डर अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत काम नहीं कर रहे, उन पर सख्त एक्शन लिया जाए।

बायर्स की रजिस्ट्री की समस्या गंभीर हैं। इसका समाधान प्रमुखता से करना होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण के प्रयासों को भी उन्होंने सराहा। प्रमुख सचिव ने कहा कि नोएडा में कई ऐसे इंडस्ट्रियल प्लॉट हैं, जिनपर अब तक निर्माण नहीं हुआ। इससे रोजगार कैसे बढ़ेगा? ऐसे में उस प्लॉट को निरस्त कर किसी अन्य निवेशक को आवंटित किया जाए।

उन्होंने कहा कि आबादी, लीजबैंक व किसानों से जुड़े अन्य मसलों को प्राथमिकता पर हल करके आगे बढ़ें। उनसे जमीन लेकर ग्रेटर नोएडा का विस्तार करें। ग्रेटर नोएडा फेस टू के लिए जमीन अधिग्रहित कर विकसित करें और बड़े निवेशकों को आमंत्रित करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि बड़ी कंपनियों के आने से तमाम छोटी कंपनियां खुद ही आने लगेंगी। दिल्ली, नोएडा, यीडा सिटी के बीच में बसावट होने और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाते हुए ग्रेनो को उत्तर भारत में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश का प्रमुख केंद्र बनाया जा सकता है।

बैठक में ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्रमुख सचिव आलोक के सामने वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्राधिकरण को कर्ज मुक्त बनाने के प्रयासों की उन्होंने सराहना भी की। प्रमुख सचिव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को आगे बढ़ाने और निवेश का केंद्र बनाने के लिए यही सही समय है।

प्रमुख सचिव ने परीचौक समेत बड़े चौराहों पर ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए ठोस प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ कई प्रमुख गोल चक्र पर जाम की समस्या होने लगी है, इसके लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाए या अंडरपास से बनें।

उन्होंने नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से पूछा कि न्यू नोएडा पर क्या अपडेट है? अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना जारी कर दी गई है। जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि यह नया शहर बस रहा है, इसमें किसी भी तरह की कमियां ना रहें। जल्द ही इस शहर को बसाने का काम शुरू करें। उन्होंने औद्योगिक पार्क विकसित करने की सराहना करते हुए कहा कि एयरपोर्ट चालू होने पर यहां औद्योगिक निवेश की असीम संभावनाएं हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, फिल्म सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना धरातल पर आने से यमुना सिटी प्रदेश के विकास को एक नई पहचान देगी। शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इंटरनैशनल स्तर पर विकसित किया जाए।