तेज रफ्तार कारों ने दो आइसक्रीम विक्रेताओं को रौंदा, मौत

तेज रफ्तार कारों ने दो आइसक्रीम विक्रेताओं को रौंदा, मौत

Greater Noida:शहर की अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात दो आइसक्रीम विक्रेताओं को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल आइसक्रीम विक्रेताओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक बिहार के रहने वाले थे। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रियान स्कूल गोल चक्कर के पास रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने आइसक्रीम विक्रेता अभिषेक (25) को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल को तुरंत कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पास में खड़ा एक अन्य आइसक्रीम तिपहिया विक्रेता वाहन भी चपेट में आ गया। हालांकि उसे मामूली चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक बिहार के रोहतास जिले के कोनी गांव का रहने वाला था और वर्तमान में तुगलपुर गांव में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।


नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुए हादसे में रविवार रात करीब 11 बजे आइसक्रीम बेचकर घर लौट रहे विक्रेता को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान पारस राय (69) निवासी अकिलपुर गांव थाना अकिलपुर छपरा सारण बिहार के रूप में हुई है। वह वर्तमान में तुगलपुर गांव में किराये के मकान में रह रहा था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि विक्रेता बादोली गांव में आइसक्रीम बेचकर अपने तुगलपुर स्थित घर लौट रहा था। एक्सप्रेसवे के जीरो प्वांइट पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन की शिकायत पर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।


शहर के विभिन्न चौक और चौराहों पर आइसक्रीम विक्रेता, गन्ने की जूस की ठेली वाले, छल्ली वाले अवैध तरीके से खड़े होते हैं। इस कारण आए दिन हादसे की संभावना बनी रहती है। शहर के प्रमुख सेक्टरों के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक से जीरो प्वाइंट जाने वाले मार्ग पर मुख्य सड़क पर ही आइसक्रीम विक्रेता तिपहिया लगाकर खड़े रहते हैं। इस कारण वाहन चालक वाहनों को बीच सड़क रोककर आइसक्रीम लेने के लिए उतर जाते हैं। वहीं पीछे से आ रहे दूसरे वाहन चालकों को निकलने के लिए सिर्फ एक लेन ही मिलती है। इस कारण हादसे की संभावना बनती है।