आर्थिक तंगी से परेशान टीवी पत्रकार ने की आत्महत्या

आर्थिक तंगी से परेशान टीवी पत्रकार ने की आत्महत्या

Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक न्यूज चैनल में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार ने जिंदगी से हार मानकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कारण आर्थिक तंगी से परेशान होकर उमाकांत राही (40) ने आत्महत्या कर ली। वह एक निजी न्यूज चैनल में वीडियो एडिटर के रूप में काम किया करते थे। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। कोतवाली बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी में वह रहते थे। उन्होंने बुधवार की देर रात जहर खाकर अपनी जान दे दी है।

बताया जा रहा है कि पिछले 5-6 महीनों से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। वह मानसिक तौर से परेशान चल रहे थे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख पर निजी अस्पताल से एक मेमो प्राप्त हुआ कि मंगलवार को एक व्यक्ति उमाकांत राही उम्र 40 वर्ष की ओर से विषक्त पदार्थ पीने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया था। जिनकी बुधवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।

उमाकांत राही उपरोक्त मूल रूप से ग्राम गुढारी थाना हसनपुर जिला औरंगाबाद बिहार के रहने वाले हैं तथा कान्हा रेजिडेंसी रोजा जलालपुर थाना बिसरख में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। मृतक की पत्नी से जानकारी हुयी कि मृतक एबीपी न्यूज में सेक्टर-16 ए नोएडा में वीडियो एडिटर का कार्य करते थे तथा मृतक डिप्रेशन के मरीज रह चुके हैं और मानसिक रूप से परेशान रहते थे। पुलिस की तरफ से शव का पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुये अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।