50 हजार से ज्यादा कैश लेकर निकलना पड़ सकता है महंगा

50 हजार से ज्यादा कैश लेकर निकलना पड़ सकता है महंगा

Noida: अगर आप भी 50 हजार रुपए से ज्यादा की धनराशि लेकर चल रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, ऐसा ना हो कि चेकिंग के दौरान आपके पैसे जब्त हो जाएं। दरअसल जल्द नोएडा समेत देशभर में लोकसभा चुनाव का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ नोएडा पुलिस की टीम भी चेकिंग अभियान के दौरान नगदी को जब्त कर रही है। इस अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा में 3 स्थानों से पुलिस ने लगभग 12 लाख रुपए से ज्यादा का कैश जब्त किया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक नोएडा पुलिस लाखों रुपए का कैश चेकिंग के दौरान जब्त कर चुकी है।

एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को थाना बिसरख पुलिस ने अमित भाटी पुत्र लेखराज भाटी निवासी ग्राम खेड़ा चौगानपुर से 2 लाख 21 हजार 470 तथा शिवम शर्मा पुत्र मनमोहन शर्मा निवासी फ्यूजन होम सोसाइटी से 3 लाख 50 हजार रुपए तथा सुनील कुमार पुत्र बाबूराम मौर्य से निवासी इरोज संपुर्णम सोसाइटी से 6 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इन पैसों को जब्त कर लिया गया है। बरामद धनराशि के संबंध में तीनों लोग कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। बता दे की लोकसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग को लेकर कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के तहत ₹50000 से अधिक की धनराशि मिलने पर उसे जप्त कर लिया जाएगा। व्यक्ति द्वारा पैसे से संबंधित कागजात दिखाए जाने पर उसे यह धनराशि लौटा दी जाएगी।