गौतमबुद्ध नगर में चढ़ने लगा चुनावी पारा, ताकत दिखाएंगे स्टार प्रचारक... अमित शाह

गौतमबुद्ध नगर में चढ़ने लगा चुनावी पारा, ताकत दिखाएंगे स्टार प्रचारक... अमित शाह

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के लिए पूरी ताकत लगा दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को नोएडा आ रहे हैं। वह जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, 20 अप्रैल को जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती आ सकती हैं। साथ ही, 23 अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र में प्रस्तावित हो गया है। बात अगर कद में इन दोनों नेताओं के ऊपर की करें तो पीएम नरेंद्र मोदी सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से रैली कर के ही गए हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक भी लोकसभा क्षेत्र में आ चुके हैं। यही नहीं इसके अलावा दो से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र में लगने वाले हैं।

गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित होने की पुष्टि बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि संगठन और पार्टी गृहमंत्री के दौरे की तैयारी में लगा हुआ है। इसके साथ ही सांसद ने रक्षामंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित होने की भी जानकारी दी। बीजेपी महानगर की तरफ से अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर ने बताया कि कार्यकर्ता जिले में गृह मंत्री के प्रवेश करते ही स्वागत करेंगे। पूरी तैयारी के लिए बुधवार की दोपहर को कोर कमिटी की बैठक भी रखी गई है। इसमें जनसभा समेत अन्य तैयारियों की प्लानिंग की जाएगी।

26 अप्रैल को मतदान होना है। विपक्षी पार्टियों ने चुनावी रण में अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। 20 अप्रैल को बसपा प्रमुख व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, खुर्जा या सिकंदराबाद के बाद उनके कार्यक्रम के लिए जगह तलाशी जा रही है। अगले एक-दो दिन में जगह चिह्नित होने के बाद उनकी रैली की तैयारी शुरू की जाएगी। बता दें कि गौतमबुद्धनगर की लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी की जीत हो रही है। सपा का अभी तक खाता नहीं खुला है लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीएसपी की जीत हुई है। उस समय बीएसपी प्रत्याशी व सुरेंद्र नागर ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा को हराया था।

इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी प्रत्याशी ही जीतते आ रहे हैं। बीजेपी इस सीट को पूरी तरह सुरक्षित मानकर चल रही है। इस बार बीएसपी ने क्षत्रिय समाज से राजेंद्र सोलंकी को टिकट देकर मैदान में उतारा है। राजेंद्र सोलंकी पूर्व विधायक हैं और क्षत्रिय समाज में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। वहीं, बीएसपी का अपना वोट बैंक है। मायावती के आने से खुर्जा व सिकंदराबाद पूरे ग्रेटर नोएडा के वोट बैंक पर असर पड़ सकता है। बीएसपी प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि बसपा सुप्रीमों की 20 अप्रैल को आने की संभावना है।

अगले एक-दो दिन में इस रैली के लिए जगह चिह्नित कर ली जाएगी। बता दें कि राजनीतिक पार्टियों के अनुमान के अनुसार जिले की लोकसभा की वोटर लिस्ट में करीब चार लाख ठाकुर वोट हैं और करीब साढ़े तीन दलित वोट हैं। इन वोट बैंक पर बीएसपी का फोकस बना हुआ है। यदि 20 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो चुनावी रण में आकर हुंकार भरती तो इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।