अरबों के जीएसटी फ्रॉड में दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार

अरबों के जीएसटी फ्रॉड में दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार

Delhi NCR: नोएडा पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। हाल ही में फर्जी फार्मो के जरिए जीएसटी रिफंड को लेकर नोएडा पुलिस ने एक बड़े गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी नोएडा पुलिस इस मामले में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आपको बता दे यह गिरोह जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को हजारों करोड रुपए का चूना लगाने का काम करता था।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फर्जी जीएसटी फॉर्म का दुरुपयोग कर अरबों रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फ्रॉड करने के आरोप में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने तुषार गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी आर एल 2 गंगाराम वाटिका तिलक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उसके तिलक नगर दिल्ली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पूर्व में फर्जी फॉर्म के जरिए आईटीसी रिफंड लेकर सरकार को अरबों रुपए का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस मामले में नोएडा पुलिस करीब 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। पकड़ा गया आरोपी भी इस मामले में वांछित चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का कारोबारी बताया जाता है।