ओलंपिक में झंडे गाडने के लिए तैयार हो रही हैं नोएडा की तीन खास बेटी
Noida: इसी साल पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक की तैयारी नोएडा में भी चल रही है। आप कहेंगे कि ओलंपिक तो पेरिस में है तो तैयारी नोएडा में कैसे हो रही है? हम आपको बताते हैं कि नोएडा के अनेक खिलाड़ी पेरिस पैरा ओलंपिक में जाना चाहते हैं। इन्हीं खिलाडिय़ों में नोएडा शहर की तीन खास बेटी भी शामिल हैं। नोएडा की तीन बेटियां पेरिस पैरा ओलंपिक में शामिल होने के लिए रात-दिन अपना पसीना बहा रही हैं।
आपको बता दें कि ओलंपिक खेल में देश के नाम पदक जीतने के लिए ह्वनोएडा की पैरा तीरंदाज तीन बेटियां खूब पसीना बहा रहीं है। अपना लक्ष्य पाने के लिए अभ्यास करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। तीनों खिलाड़ी 28 मई को सोनीपत में ओलंपिक चयन के तीसरे ट्रायल राउंड में हिस्सा लेंगी। यहां जीतने वाले खिलाडय़िों को पेरिस ओलंपिक में देश का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।
पैरा ओलंपिक खेलों में गोल्ड पर निशाना साधने के लिए नोएडा की तीरंदाज बेटियां अंजू, तनिष्का और लोरी गोंड बेताब हैं। इसकी झलक औरंगाबाद में 18 से 20 मार्च के बीच हुए दूसरे ट्रायल में देखने को मिली। वर्तमान में तीनों खिलाड़ी नोएडा स्टेडियम में अभ्यासरत हैं व कोच अनुराग सिंह से बारीकियां सीख रही हैं। तीनों दिन में करीब छह घंटे अभ्यास कर रहीं हैं। पैरा खिलाड़ी अंजू ने बताया कि शारीरिक कमजोरी को देखते हुए कभी ओलंपिक के ट्रायल तक पहुंच पाऊंगी सोचा नहीं था। लेकिन अब मैं इस सपने से कुछ कदमों की दूरी पर हूं इसलिए कोई कसर छोडऩा नहीं चाहती हूं। बस ओलंपिक ही मेरा लक्ष्य है।
वहीं खिलाड़ी लोरी गोंड ने बताया कि तीसरे राउंड तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन मेहनत और कोच के सिखाए टिप्स ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। उम्मीद है कि ओलंपिक में जरूर निशाना लगाऊंगी। खिलाड़ी तनिष्का ने बताया कि 28 मई को होने वाले तीसरी ट्रायल के लिए वह जमकर मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां तक आकर ओलंपिक में खेलने का मौका किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती हूं। इसलिए मैं अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रही हूं। हर खिलाड़ी की तरह मेरा भी सपना हैं।
आपको बता दें कि इसी साल 2024 में पेरिस में पैरा ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। यह आयोजन 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में होगा। इसी आयोजन के लिए नोएडा की ये तीन बेटियां खूब पसीना बहा रही हैं जिनका जिक्र हमने ऊपर किया है।