नोएडा के स्कूल 7 जनवरी तक बंद , डीएम का आदेश
Noida: भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। 7 जनवरी को रविवार होने के कारण सार्वजानिक अवकाश है। जिले के सभी स्कूल 8 जनवरी 2024 यानी अगले दिन सोमवार से खुलेंगे। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को इस निर्देश को कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जनवरी से 6 जनवरी 2024 के बीच में उत्तर भारत में बारिश और बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं।
ठंड और गलन को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने ठंड और कोहरे को देखते हुए यह फैसला लिया है। पिछले कई दिनों से जिले में घना कोहरा पड़ रहा है। सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के फैसले से बच्चों को कुछ दिनों के लिए आराम मिल जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए छुट्ठी कर दी गई है। ये छुट्टी 6 जनवरी 2024 तक रहेगी। जिले में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।