14 km की दूरी मात्र 9 मिनट मे तय कर पहुंची हार्ट और किडनी ले जा रही एंबुलेंस
Greater Noida: गौतमबुद्धनगर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर 128 स्थित एक अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर तय समय से पहले ऐम्बुलेंस को पहुंचाया। 14 किमी की दूरी को एम्बुलेंस ने मात्र 9 मिनट में तय किया। ऐम्बुलेंस के आगे और पीछे भी ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां रहीं।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल से किडनी और हार्ट को सेक्टर 128 स्थित हॉस्पिटल तक ले जाना था। एक मरीज की सर्जरी होनी थी। ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। सभी ट्रैफिक कर्मियों को तैयार किया गया और ऐम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
ऐम्बुलेंस को चिल्ला बॉर्डर से ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 1:42 बजे रिसीव किया। चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर 128 के जेपी अस्पताल तक की 14 किमी की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस ने 14 मिनट में समय से पहले पहुंचाया। इसमें सभी ट्रैफिक कर्मियों का पूरा सहयोग रहा।