शहर को चमकाने का प्लान तैयार खर्च किए जाएंगे 349 करोड़ रुपए

Ghaziabad: सीएम ग्रीन रोड के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम शहर की 6 सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगा। इसकी डीपीआर तैयार कर पूरी प्लानिंग कर ली गई है। योजना को तहत सड़कों का चौड़ीकरण सहित कलरफुल साइकिल ट्रैक, सड़कों के साथ ग्रीन बेल्ट, रंगाई पुताई, अंडरग्राउंड वायरिंग सहित कई कार्य किए जाने हैं। इस योजना पर 349 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सीएम ग्रीन रोड के अंतर्गत होने वाले कार्य का आज महापौर सुनीता दयाल ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य अभियंता एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता देश राज सिंह, सहायक अभियंता गणेश लाल, अवर अभियंता विनोद कुमार उपस्थित रहे। सीएम ग्रीन रोड के अंतर्गत शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, अंडरग्राउंड वायर एवं अन्य कार्य किए जाएंगे। यातायात की समस्या से निपटने और स्मूथ ट्रैफिक संचालन के लिए सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।
योजना के अंतर्गत सभी सड़कों पर फुटपाथ ऊंचे और कंक्रीट के बनाये जाएंगे। साथ ही सुंदर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। सुंदर रंगाई पुताई पेंटिंग की जाएगी। सड़क के साथ-साथ 6 इंच ऊंचा साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। यह सुंदर कलरफुल साइकिल ट्रैक होगा। साथ ही सड़कों के किनारे लगने वाले पोल के लिए तारों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा। जिससे सड़कों की सुंदरता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। सड़क के पास ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा, जिसमें घास लगाई जाएगी। सड़क किनारे 20 मीटर पर सुंदर चित्र बनाए जाएंगे। साथ ही मूर्ति स्थापित की जाएगी। महापौर सुनीता दयाल ने निरीक्षण के दौरान सभी जगह रंगीन फव्वारे लगाने, शिलापट्ट पर जानवरों के स्टेचू लगाने, वेस्ट प्लास्टिक की अद्भुत कृतियों से साज-सज्जा करने, शेर की स्टेचू, सड़क सुरक्षा के लिए रेड लाइट की व्यवस्था और भव्यता से सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए हैं। जिससे शहर को अलग पहचान दी जा सके। महापौर ने साईट प्लान एवं प्रोजेक्ट देखा और कुछ कमियों को इंजीनियर से वार्ता कर पूरा भी कराया।
योजना के तहत इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
1. मोहन नगर बस अड्डे से मोहन नगर चौराहा होते हुए एयर फोर्स स्टेशन तक
2. एलिवेटेड रोड से हिंडन मेट्रो स्टेशन।
3. राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से एलिवेटेड रोड।
4. राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ रोड।
5. एयरफोर्स स्टेशन से शेषनाग द्वार।
6. शेषनाग द्वार से एलिवेटेड रोड तक सुंदरीकरण किया जाना है।